Haldwani: केजरीवाल का ऐलान, 5 हजार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता, पढ़िए युवाओं के लिए 6 बड़ी घोषणाएं
हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के लोगों के दिलों को छूने वाले मुद्दे उठाए हैं। उत्तराखंड में बेरोजगारी के मुद्दे को सत्तारूढ भाजपा व मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस से छीनने का प्रयास करते हुए उत्तराखंड में सरकार बनने के छह माह के भीतर एक लाख युवाओं को रोजगार देने का ऐलान किया है।
यहां एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के दर्द को समझती है। यहां जो भी सरकार सत्तारूढ हुई उसने युवाओं को गुमराह किया। आम आदमी पार्टी वायदा करती है कि 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के साथ ही सरकार संभालने के छह माह के भीतर एक लाख युवाओ को रोजगार देगी। कहा कि सरकार के पास धन की कमी नहीं है। इनकी नीयत साफ नहीं है। यहां जो भी सरकार आई युवाओ को मात्र वोट बैंक समझा गया। उन्होंने कहा कि जब तक बेरोजगार को नौकरी नहीं मिलेगी तब तक हर माह 5000 रुपए बेरोजगार भत्ता दिया जाएगा।
आप संयोजक श्री केजरीवाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अंदर लग रहे उद्योगों में स्थानीय लोगों को 70 फीसद रोजगार की मांग उठाई जा रही है। 2005 से उठ रही इस मांग पर आज तक अमल नहीं हुआ। आप की उत्तराखंड में सरकार बनी तो स्थानीय लोगों को 80 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
युवाओं के लिए केजरीवाल की 6 बड़ी घोषणाएं—
1- हर बेरोजगार युवा को रोजगार मुहैया कराया जाएगा
2- हर परिवार के एक युवा को 5000 हर माह देंगे जब तक कि उसे रोजगार न मिल जाए
3- सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में 80 फीसद नौकरी स्थानीय युवाओं के लिए रिजर्व होगी
4- छह माह में एक लाख नौकरी तैयार करेंगे
5- एक अलग मंत्रालय बनाया जाएगा रोजगार और पलायन का मंत्रालय
6- जॉब पोर्टल उत्तराखंड के बच्चों के लिए बनाएंगे जहां नौकरी देने और लेने वाले दोनों होंगे।
भारी भीड़ देख गदगद हुए केजरीवाल, मुख्य मार्ग से ही तिरंगा रथ पर सवार होकर जनसभा को किया संबोधित
हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यंमत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अब शीघ्र ही उत्तराखंड में क्रांति आने वाली है। जिस तरह दिल्ली में क्रांति के बाद कांग्रेस विधानसभा में शून्य में पहुंच गई थी, अब उत्तराखंड में भी भाजपा-कांग्रेस का यहीं हाल होने वाला है। खासी भीङ देख गदगद हुए श्री केजरीवाल ने मुख्य सभा स्थल रामलीला मैदान जाने के बजाए मुख्य मार्ग पर, ही तिरंगा यात्रा रथ पर सवार होकर लोगों को संबोधित किया।
श्री केजरीवाल आज सुबह पंतनगर से हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बातचीत के बाद बरेली रोड पहुंच कर तिरंगा यात्रा में शिरकत की। बरेली रोड से यात्रा नैनीताल मार्ग पर होकर रामलीला मैदान गेट पर पहुंची। दो घंटे की इस यात्रा में सवार लोगों ने अरविंद केजरीवाल का स्वागत किया। जगह-जगह लोगों ने तोरण द्वार बनाए थे। रामलीला मैदान में भारी भीङ होने और यात्रा में शामिल लोगों के भीतर जाने की स्थिति न होने की सूचना पर आप संयोजक श्री केजरीवाल ने नैनीताल मुख्य मार्ग पर ही सभा को संबोधित कर दिया।
उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड का नव जवान आप की ओर देख रहा है। हम कोई नेता नहीं है। आम आदमी है। इस उत्तराखंड राज्य को भाजपा और कांग्रेस ने लूट लिया है। युवा रोजगार को तरस रहा है। मैने और उत्तराखंड कै आप के घोषित प्रत्याशी कनॅल अजय कोठियाल ने छह माह में एक लाख युवाओ को नौकरी देने की पूरी रुप रेखा तैयार की है। कहा कि उत्तराखंड से भ्रष्टाचार समाप्त कर आम आदमी की षरकार बनाने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा। कहा कि जिस तरह दिल्ली की जनता ने कांग्रेस और भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाया, उसी तरह उत्तराखंड की जनता भी इन दलों को बाहर का रास्ता दिखाएगी। कहा कि तिरंगा यात्रा की भीङ से यह तय हो गया है। श्री केजरीवाल ने रामलीला मैदान में सभा को संबोधित न कर पाने के लिए क्षमा भी मांगी। इस तिरंगा यात्रा में आप के मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित कनॅल अजय कोठियाल, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय, प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू, उपाध्यक्ष बसंत कुमार, रामशरण वर्मा, दीपक बाली, अजय जायसवाल आदि थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें