हल्द्वानी- अन्तर्राज्यीय ड्रग माफिया गिरफ्तार , साढ़े चार किलो चरस बरामद

हल्द्वानी। एसटीएफ व पुलिस की सयुंक्त टीम ने अन्तर्राज्यीय ड्रग माफिया को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद की गई है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड के ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर एसटीएफ और पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाए हुए है। इस क्रम में एसटीएफ के कोतवाल एमपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने काठगोदाम थाना क्षेत्र के ओखलकांडा बाजार के पास से एक अंतरराज्यीय ड्रग्स डीलर को गिरफ्तार कर लिया।
उसके कब्जे से करीब 4 किलो 500 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी है। तस्कर ने अपना नाम पूरन सिंह पुत्र शोभन सिंह, निवासी ग्राम करोड़ पोस्ट पटरानी थाना मुक्तेश्वर बताया है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि कि वह मुक्तेश्वर के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से चरस लाकर मैदानी क्षेत्रों को सप्लाई करता है।
गिरफ्तार तस्कर अपने एक साथी के साथ मिलकर सुदूरवर्ती गांव गुण्यारो, अमजग और सुकोट आदि से कम दामों में चरस लाकर इकट्ठा करते थे, फिर उसे ऊचे दामों में मैदानी क्षेत्रों में सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमाते थे। एसटीएफ इसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल में एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कराया गया है।
साथ ही इस बात की जानकारी की जा रही है कि इस तस्कर को ये ड्रग्स की सप्लाई कहां से आती है और किसे दी जाती थी। इस पर हमारी टीम आगे काम कर रही है। हमारी टीम द्वारा दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ी मेहनत से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
टीएम में एएनटीएफ के एसआई विपिन चन्द्र जोशी, एसटीएफ के एसआई बृजभूषण गुरुरानी, एएसआई प्रकाश भगत, हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह चौहान, अमरजीत सिंह, नवीन कुमार, सुरेन्द्र सिंह कनवाल के अलावा काठगोदाम थाने में तैनात एसआई मनोज, कांस्टेबल लोकेश उपाध्याय शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें