हल्द्वानी: पंचतत्व में विलीन हुईं इंदिरा हृदयेश, नम आंखों से अंतिम विदाई
हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य की नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश का पार्थिव शरीर राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुआ।
रानीबाग चित्रशिला घाट में उनके तीनों पुत्र बॉबी हृदयेश, सौरभ हृदयेश और सुमित हृदयेश ने चिता को मुखाग्नि दी।
इससे पहले सीएम तीरथ सिंह रावत समेत कई शीर्ष नेता उनके अंतिम दर्शन को नैनीताल रोड स्थित उनके आवास पहुंचे। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास स्थान पर रखा गया। सीएम तीरथ सिंह रावत सहित भाजपा व कांग्रेस के नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि दी। सुबह करीब 10 बजे इंदिरा का पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के स्वराज आश्रम लाया गया। यहां भी समर्थकों का तांता लगा रहा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल सांसद अजय भट्ट राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत यशपाल आर्य समेत तमाम नेताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वराज आश्रम से इंदिरा की शवयात्रा नैनीताल रोड होते हुए चित्रशिला घाट पहुंची। यहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। शव यात्रा के दौरान लोगों ने उनको नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें