हल्द्वानी: कॉमनवेल्थ यूथ काउंसलिंग में भारत के प्रतिनिधि ने किया बच्चों से सीधा संवाद
कॉमनवेल्थ यूथ काउंसलिंग में भारत के प्रतिनिधि ने किया उत्तराखंड के बच्चों के साथ सीधा संवाद

हल्द्वानी। हिमोत्थान टाटा ट्रस्ट द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में उत्तराखंड के 90 विद्यालयों से बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।

बच्चों को पर्यावरण से जोड़ने एवं पर्यावरण की महत्वता को समझाने हेतु वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस में बतौर मुख्य वक्ता कॉमनवेल्थ यूथ काउंसिल में भारत के प्रतिनिधि अजय कश्यप सम्मिलित हुए। सह वक्ता के रूप में मृत्युंजय त्रिपाठी ने कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग किया। मृत्युंजय त्रिपाठी जी पूर्व में नीति आयोग एवं वाणिज्य मंत्रालय में कंसलटेंट के रूप में कार्य कर चुके हैं। ब्रिक्स सम्मेलन 2018 में भारत के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं और वर्तमान में थिंक इंडिया कैंपेन के पश्चिमी क्षेत्र के प्रमुख हैं। थिंक इंडिया भारत के आईआईटी एवं आईआईएम में छात्र-छात्राओं के साथ काम करती है।
मुख्य वक्ता अजय कश्यप ने शुरूआत में “आधुनिकता की चकाचौंध के बीच पर्यावरण के प्रति बच्चों की जिज्ञासा बढ़ाने की चुनौती” के विषय में अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ चर्चा की। तत्पश्चात पर्यावरण के संबंध में बच्चों के साथ बात की।
कॉन्फ्रेंस में मृत्युंजय त्रिपाठी जी ने बच्चों में पर्यावरण को लेकर समझ विकसित करने में शिक्षकों एवं अभिभावकों की भूमिका को लेकर चर्चा की। साथ ही कोविड-19 की इस वैश्विक महामारी के बीच पर्यावरण संरक्षण की महत्वता के बारे में भी बताया।
वर्चुअल कांफ्रेंस के अंतिम सत्र में बच्चों के साथ दोनों वक्ताओं ने सीधा संवाद किया, जिसमें बच्चों ने वक्ताओं से पर्यावरण पर आधारित बहुत सारे प्रश्न पूछकर सत्र को और अधिक रोचक बना दिया। बच्चों ने कुछ स्वरचित रचनाओं को भी सत्र में साझा किया। दोनों वक्ताओं ने उत्तराखंड के बच्चों की बौद्धिक क्षमता को काफी प्रखर माना और भविष्य में बच्चों के लिए केंद्र सरकार की मदद से कुछ नए कार्यक्रम संचालित करने का भी वादा किया।
वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में हिमोत्थान टाटा ट्रस्ट के टीम लीडर मनीष झा, लाइब्रेरी ट्रेनर शुभम बधानी, दुर्गा प्रसाद कंशवाल, द्वारिका प्रसाद नौनी, मुकेश सिंह, सोनम दयाल, मोहन पांडे, रणवीर कठैत, संजय सिंह, चंदन चम्याल, शैला रावत, विनोद सेमवाल, संतोषी नौटियाल समेत कई लोगों ने प्रतिभाग किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें