Haldwani: अवैध बेसमेंट में अवैध खनन , सिटी मजिस्ट्रेट ने की यह बड़ी कार्रवाई

हल्द्वानी। शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम और प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है। आज अवैध निर्माण पर प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवालिक विहार में छापेमारी की है। इस दौरान प्राधिकरण की टीम को देख हड़कंप मच गया।
आज सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने शिवालिक बिहार में छापा मारते हुए बिना परमिशन से खोदे जा रहे बेसमेंट में खनन करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। जहां जेसीबी से बेसमेंट की खुदाई की जा रही थी। सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने तत्काल काम बंद कराकर, खनन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया।
बताया जा रहा है कि आवासीय नक्शा पास करके कमर्शियल निर्माण किया जा रहा था, लिहाजा सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर छापेमारी कर कार्रवाई की है। साथ ही बेसमेंट खोद रहे जेसीबी और ट्रक को भी सीज कर दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें