हल्द्वानी- अस्पताल में भर्ती सजायाफ्ता कैदी की उपचार के दौरान मौत

एसिड अटैक प्रकरण में 10 साल की सजा काट रहा था अल्मोड़ा का दुर्गाराम
हल्द्वानी। सितारगंज जेल में सजा भुगत रहे कैदी की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई।
कैदी का पिछले एक माह से अस्पताल में उपचार चल रहा था । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के मुताबिक दुर्गाराम पुत्र गुसाईंराम निवासी रनकुला गोविंदपुर अल्मोड़ा को तेजाब कांड में 31 मार्च 2023 को 10 वर्ष के कारावास की सजा हुई थी। बीते 25 मई को दुर्गाराम को सेंट्रल जेल सितारगंज में शिफ्ट किया था। जेलर एसपी सिंह ने बताया कि दुर्गाराम कई गंभीर रोगों से ग्रसित था। उसका एम्स में भी इलाज हुआ था। अल्मोड़ा जेल से उसे स्ट्रेचर में लाया गया था और सितारगंज जेल में रहते हुए उसका डॉ. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में इलाज चल रहा था।
विगत 14 जून से वह हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती था। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें