हल्द्वानी: आंधी तूफान का कहर ,दो लोगों की दर्दनाक मौत- बिजली गुल जनजीवन प्रभावित

हल्द्वानी। सोमवार रात आए आंधी तूफान में जहां कई क्षेत्रों में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है तो वहीं पेड़ के नीचे दब जाने से दो लोगों की मौत हुई है, पहला मामला कालाढूंगी थाना क्षेत्र का है जहां कार के ऊपर पेड़ गिर जाने से एक युवक की मौत हुई है तो वही हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग बेल बाबा के पास बस से उतर कर पेड़ को हटा रहे युवक के ऊपर पेड़ गिर जाने से की मौत हुई है फिलहाल दोनों मामलों में पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार हनुमान मंदिर खुर्पाताल मल्लीताल निवासी 28 वर्षीय रवि कुमार पुत्र प्रेम राम टैक्सी कार चालक था। सोमवार को वह कालाढूंगी से चकलुवा की ओर आ रहा था। हनुमान मंदिर के पास एक विशालकाय पेड़ कार के ऊपर गिर गया। चालक की पेड़ से दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। रास्ता बंद होने से उसे समय से उपचार नहीं मिल सका। वहीं रामपुर रोड में भी एक सिडकुल कर्मी की जान चली गई।

पुलिस के अनुसार मूलरूप से गंगोलीहाट पिथौरागढ़ निवासी 35 वर्षीय मनोज सिंह मेहरा पुत्र मोहन सिंह मेहरा यहां बिठौरिया नंबर एक वैशाली कॉलोनी में रहकर सिडकुल में नौकरी करता था। सोमवार रात वह प्राइवेट बस से रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर आ रहा था। सड़क पर पेड़ की टहनी हटाने के दौरान उसके ऊपर पेड़ गिर गया जिससे उसकी मौत हुई है।
- लालकुआं क्षेत्र में भारी नुकसान ,बिजली गुल
लालकुआं। क्षेत्र में आई तेज अंधड़, ओलावृष्टि एवं भारी बरसात के दौरान लालकुआं से लगी हुई कॉलोनियों, बिंदुखत्ता के विभिन्न गांवों और श्रीलंका टापू क्षेत्र में लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है, दर्जनों की संख्या में कच्चे मकान तेज आंधी के चलते गिर गए। लोगों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। इस दौरान दैनिक उपयोग का सामान सहित लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है। मार्ग में जगह-जगह पेड़ गिरने के चलते यातायात भी घंटों बाधित रहा। रविवार को देर शाम आई भीषण आंधी तूफान से यहां का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है 33 केवी लाइन टावर टूटने के बाद स्थिति और खराब हो गई है विद्युत विभाग युद्ध स्तर पर तारों को जोड़ने तथा टावर को खड़ा करने में लगा हुआ है सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो देर रात्रि तक विद्युत आपूर्ति सुचारू होने की संभावना बताई जा रही।
विधुत वितरण खंड लालकुआं के सब डिविजनल ऑफीसर संजय प्रसाद ने बताया कि सबसे पहली प्राथमिकता विद्युत टावर को खड़ा करने की है जिस को खड़ा करने के लिए युद्ध स्तर के प्रयास किए जा रहे हैं इसके अलावा गोरा पडाव क्षेत्र में भी विद्युत टावर गिरने से स्थिति खराब हुई है वहीं नगीना कॉलोनी में पेड़ गिरने से विद्युत तारों को क्षति पहुंची है जबकि घोड़ा नाला नर्सरी में पेड़ गिरने से विद्युत पोल टूट गए हैं जबकि lc काररोड में भी आंधी ने बड़ा नुकसान किया है यहां अनेक विद्युत पोल टूटकर गिर गए हैं इसके अलावा लाल कुआं की अनेक क्षेत्रों में भी विद्युत पोलों और तारों के क्षतिग्रस्त होने का का समाचार है इन सबके बीच विद्युत कर्मी युद्ध स्तर पर विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने में लगे हुए हैं सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो देर रात्रि तक विद्युत व्यवस्था सुचारू होने की संभावना जताई जा रही है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें