हल्द्वानी- होनहार पलक का राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में चयन

Haldwani News: होनहार पलक का राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में हुआ चयन पलक की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार एवं विद्यालय प्रबंधन समिति में खुशी की लहर।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय विजयपुर विकासखंड हल्द्वानी की कक्षा 5 की छात्रा पलक पुत्री राम सिंह का चयन राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय में हुआ है छात्रा के चयन होने पर विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश फुलारा व शिक्षक रमेश रौतेला उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार, ललित धपोला, आशा नेगी ,पार्वती आर्या, राजेन्द्र चौहान, डा० वीना पाठक, आशीष विष्ट, अरूणा पाठक, चन्दन सिंह पडियार, पूर्णिमा काण्डपाल, भगवती जोशी ,हेमपुरी गोस्वामी सहित अनेकों शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों ने बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
पूर्व में भी इस विद्यालय से वर्ष 2018 में भी शिवानी पलाडिया का नवोदय में चयन हो चुका है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें