हल्द्वानी – भारी बारिश कहर , उफनाई गौला से भूकटाव शुरू, लालकुआं रेलवे ट्रेक डूबा .. प्रशासन अलर्ट Video
Haldwani News- उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ ही कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं
वहीं कुमाऊं मंडल में के जनपदों में पिछले तीन दिनों से भारी बरसात हो रही हैं। कुमाऊं के नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में कई इलाके जलमग्न हैं। नैनीताल जिलेके हल्द्वानी , चोरगलिया , लालकुआं ,बिंदुखत्ता सहित तमाम इलाकों में जल भराव के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लालकुआं में रेलवे ट्रेक डूबा ,ट्रेन निरस्त
लगातार भारी बारिश के चलते कुमाऊं के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन लालकुआं के रेलवे ट्रैक डूब चुके हैं। लाल कुआं रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में पानी आ जाने से प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर चार तक पूरी तरह से डूब चुके हैं रेलवे ट्रैक डूब जाने से प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर चार तक संचालित होने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। काठगोदाम से दिल्ली जाने 15036 /आने वाली 15035 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आज दिनांक 8.7.24 को निरस्त रहेगी।
लालकुआं -बिंदुखत्ता में जलभराव ,गौला नदी उफान पर
लालकुआं और बिंदुखत्ता के तमाम गली मोहल्ले में जल भराव होने के साथ ही घरों में भी पानी घुस गया है। कस्बे से लेकर गांव-गांव तक पानी ही अपनी नजर आ रहा है। वही गोला नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से बिंदुखत्ता नदी के तटीय इलाकों में ग्रामीणों की जान माल की सुरक्षा के साथ ही कृषि भूमि कटाव की भी आशंका बनी हुई है।
क्रिकेट स्टेडियम की तरफ भूकटाव शुरू , प्रशासन अलर्ट
हल्द्वानी। हल्द्वानी में पिछले 48 घंटे से हो रही भारी बरसात और गौला नदी के जलस्तर बढ़ने से क्रिकेट स्टेडियम की तरफ भूकटाव शुरू हो गया है। जानकारी मिलते ही मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई, सहायक खेल निदेशक राशिका सिद्दीकी और तहसीलदार सचिन कुमार ने अधिकारियों सहित मौके का निरीक्षण किया।
सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के गौला नदी किनारे पश्चिमी छोर का निरीक्षण करते हुए लगातार गोला नदी के जलस्तर से हो रहे भू कटाव का निरीक्षण किया। इस दौरान बताया कि खेल विभाग के उच्च अधिकारियों को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है। साथ ही जलस्तर कम होने के बाद उपरोक्त हिस्से में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं तथा खेल विभाग के अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें