हल्द्वानी- भारी बारिश से गौला समेत नदी-नाले उफान पर , यह सड़के बंद , पढ़िए ताजा हालात
हल्द्वानी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक जिले में पहाड़ से लेकर मैदान तक सुबह से भारी बारिश का दौर जारी है। जिला आपदा प्रबंधन की रिपोर्ट के मुताबिक शाम तक भारी बरसात से जिले के 9 मोटर मार्ग बंद हो चुके है जबकि गौला नदी नंदौर नदी और कोसी नदी में भी जलस्तर उफान पर है।
जिला आपदा एवं प्रबंधन विभाग के अनुसार गौला नदी में जलस्तर 31 हजार क्यूसेक से ऊपर पहुंच गया है। जबकि कोसी नदी में 8017 क्यूसेक पानी चल रहा है इसके अलावा नंदौर में 14025 की से पानी उफान पर है। भारी बरसात से जगह-जगह भूस्खलन हुआ है हल्द्वानी काठगोदाम में सबसे ज्यादा 128 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई है इसके अलावा नैनीताल स्नोव्यू इलाके में 90 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई है जबकि कोशियाकुटोली में 83 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई है वहीं बेतालघाट में 46 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा भूस्खलन से बेतालघाट गर्जिया मोटर मार्ग तथा भोजन बेतालघाट मोटर मार्ग जोलीकोट- बेलूवाखान मोटर मार्ग सहित नौ मार्ग बंद है।

- सावधान रहें सुरक्षित रहें, आवश्यक सूचना उत्तराखण्ड नैनीताल पुलिस
कृपया जनपद नैनीताल को आने एवं जाने वाले वाहन/यात्रीगण सावधान/ध्यान रखें, लगातार अत्यधिक वर्षा होने के कारण जनपद नैनीताल के निम्न मार्ग पूर्ण से अवरोध है।
1- रूसी बाईपास/ कालाढुंगी रोड़ में अत्यधिक वर्षा होने से नालों का पानी मार्ग में आ जाने से मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
2- वीरभट्टी के पास अत्यधिक मात्रा में मालवा आ जाने से मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
3- खैरना के पास मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
4- विनायक पदमपुर भीमताल में मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
5- राष्ट्रीय राजमार्ग 121/309 में गर्जिया चौकी से आगे मौहान के बीच में पनोद व धनगढ़ी के नालें उफान में होने के कारण मार्ग पूर्णरूप से बाधित है।
6- कॉर्बेट रामनगर के पास मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
7- विनायक मार्ग पदमपुरी भीमताल के पास मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
उपरोक्त मार्ग से आने वाले सभी यात्रियों एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि लगातार अत्यधिक वर्षा होने के कारण किसी सुरक्षित स्थान पर रूकने का कष्ट करें किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाले चट्टानों या पहाड़ के आस-पास ना रूके। यातायात पूर्ण रूप से सुचारू होने पर नैनीताल पुलिस के द्वारा आपको यथासमय से अवगत कराया जायेगा।
आवश्यक सूचना
अत्यधिक वर्षा होने के कारण बैलपडाव करकट नाला के पास रोड बह जाने के कारण रामनगर मार्ग पूर्ण रूप से अवरोध है। रामनगर जाने वाले यात्रीगण एवं वाहन चालक बाजपुर होते हुए अपने गंतव्य को जाने का कष्ट करें।
- आवश्यक सूचना जनपद नैनीताल पुलिस
कृपया रामनगर से पहा़ड की ओर जाने वाले यात्री ध्यान दें कि लगातार अत्यधिक वर्षा होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 121/309 में *गर्जिया चौकी से आगे मौहान के बीच में पनोद , व धनगढ़ी के नालें उफान में होने के कारण रोड पूर्ण रूप से बाधित है।
कृपया सभी यात्रियों से अनुरोध है कि रामगर से उपरोक्त रूट से आने वाले यात्री/वाहन किसी सुरक्षित स्थान पर रूकने का कष्ट करें। यातायात पूूूर्ण रूप से सुचारू होने पर नैनीताल पुलिस द्वारा अवगत कराया जायेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें