हल्द्वानी- हरियाणा ब्रांड शराब की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार , देखें बड़ा खुलासा

Haldwani News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन में जनपद में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में पुलिस ने हरियाणा ब्रांड शराब की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त शराब के खेप पहाड़ को सप्लाई की जानी थी।
कालाढूंगी पुलिस ने हरियाणा ब्रांड की शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है पूरे मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए एक वाहन से 50 पेटी अवैध शराब बरामद की है।
कालाढूंगी थाना प्रभारी नंदन रावत ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर चौकी गेट बैलपड़ाव के पास हरियाणा नंबर की एक वैन को जब रोकने की कोशिश की गई तो चालक वैन को तेज गति से भगाने लगा जहां पुलिसकर्मी ने पीछा कर वैन को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें चंडीगढ़ ब्रांड की 50 पेटी शराब शराब बरामद की गई चालक द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाने पर चालक को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि उसका नाम गोविंद पुत्र जयपाल निवासी ग्राम शामडी थाना गुहाना जिला सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है।
आरोपी ने बताया कि शराब को हरियाणा से लेकर आ रहा है, जहां पहाड़ पर सप्लाई दी जानी थी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि होली के मद्देनजर पहाड़ों पर शराब की खपत बढ़ जाती है जिसको देखते हुए यहां शराब की तस्करी की जा रही थी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले भी कई बार यहां शराब पहुंचा चुका है।
थाना प्रभारी नंदन रावत ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि होली के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग की जा रही है, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें