Haldwani: हल्द्वानी- भीमताल मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद , जानिए वजह और टाइमिंग

आज 26 मई की रात 2 बजे से लेकर 27 मई की सुबह 9 बजे तक हल्द्वानी-भीमताल मोटर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
हल्द्वानी। दिसंबर 2024 में हुए एक दर्दनाक हादसे के बाद अब प्रशासन ने रोडवेज बस को खाई से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी के तहत आज रात यानी 26 मई की रात 2 बजे से लेकर 27 मई की सुबह 9 बजे तक हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। पुलिस की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, यह अस्थायी प्रतिबंध रोडवेज विभाग की ओर से उस दुर्घटनाग्रस्त बस को बाहर निकालने के लिए लगाया गया है, जो गत दिसंबर में भीमताल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गहरी खाई में गिर गई थी। बस को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए देर रात से भोर तक सड़क पर भारी मशीनरी कार्यरत रहेगी, जिससे यात्रियों और राहगीरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। अल्मोड़ा, भवाली और पिथौरागढ़ से हल्द्वानी और काठगोदाम को आने वाला समस्त यातायात भवाली-मस्जिद तिराहा-ज्योलीकोट होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगा। वहीं हल्द्वानी व काठगोदाम से पहाड़ की ओर जाने वाला यातायात भीमताल तिराहा, ज्योलीकोट, बीरभट्टी और मस्जिद तिराहा भवाली होकर गंतव्य तक जाएगा। जनपद नैनीताल प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि निर्धारित समय के भीतर यात्रा से बचें या फिर वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा या दुर्घटना से बचा जा सके। यातायात पुलिस एवं प्रशासनिक टीमें मार्ग पर तैनात रहेंगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें