हल्द्वानी: दर्दनाक हादसा, बस की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवती की मौत
हल्द्वानी। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा, इंटरसिटी बस ने स्कूटी सवार युवती को कुचला।
गुरुवार की सुबह ट्रांसपोर्ट नगर में इंटरसिटी बस ने एक स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया। गंभीर हालत में युवती ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती पीलिया के इलाज के लिए डॉक्टर के पास जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के देवलचौड़ खाम, मानपुर पश्चिम निवासी 28 वर्षीय बिंदु पुत्री नवीन चंद्र गुरुवार की सुबह डॉक्टर के पास जा रही थी रामपुर रोड पर स्थित कत्था फैक्ट्री के समीप बस ने युवती की स्कूटी को टक्कर मार दी
जिससे युवती सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पुलिस ने बताया कि उसने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार बस चालक मौके से फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि बस का नंबर पता किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। इधर घटना से युवती के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें