हल्द्वानी- (खुशखबरी): इस रूट पर 100 की रफ्तार से दौड़ी इलेक्ट्रिक ट्रेन

लंबी दूरी की ट्रेनों का रास्ता हुआ साफ ,कुमाऊं वासियों को जल्द मिलेगी सौगात , लालकुआं -काठगोदाम ट्रायल रहा सफल
हल्द्वानी। भारतीय रेल का मिशन इलेक्ट्रिफिकेशन आज 29 किलोमीटर के लालकुआं- काठगोदाम रेल खंड को पूरा करते हुए यहां पर स्पीड ट्रायल हुआ है पहली बार लालकुआं से काठगोदाम के लिए 100 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन को दौड़ाया गया है रेलवे के इस एक कदम और आगे बढ़ने से अब जल्द ही लंबी दूरियों की ट्रेनों का संचालन यहां से प्रारंभ होने का रास्ता खुल गया है अब जल्द ही इस रेलखंड पर काठगोदाम जैसलमेर, काठगोदाम हावड़ा,काठगोदाम जम्मू तवी, काठगोदाम देहरादून, काठगोदाम लखनऊ, सहित अन्य ट्रेन इस रेलखंड पर विद्युत इंजनों से दौड़ेगी।
रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर और मंडल रेल प्रबंधक ने आज रेलखंड का निरीक्षण किया तथा लालकुआं, हल्द्वानी,काठगोदाम रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर अन्य छूटी खामियों को तुरंत पूरा करने के भी निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने सिग्नल,इलेक्ट्रिक, पॉइंट्स, तथा विद्युत उपकरणों के साथ अन्य निर्माण कार्यों को भी परखा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें