हल्द्वानी – गौला वाहन स्वामी हुए क्रशरों के खिलाफ लामबंद , विरोध प्रदर्शन और SDM को सौंपा ज्ञापन

Haldwani News: स्टोन क्रशरों पर भाड़े को लेकर मनमानी का आरोप लगाते हुए गौला वाहन स्वामी सड़कों पर उतरे। एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
गौला नदी में खनन निकासी में लगे हजारों वाहन स्वामियों और क्रशरों के बीच भाड़े का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। क्रशर स्वामी द्वारा भाड़े में दो रुपए काम करने के बाद वाहन स्वामी उग्र हो गए हैं। सोमवार को एक और जहां वाहन स्वामियों और मजदूरों ने लालकुआं में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं हल्द्वानी में डंपर संगठन द्वारा उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर क्रशर स्वामियों के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए गए।
गौरतलब है कि गौला नदी में पिछले कई सालों से भाड़े रेट को लेकर इसी प्रकार की ऊहा पोह की स्थिति रहती है, इस बार भी फरवरी में जाकर गौला खुली थी, लेकिन फिर से वही पुराने हालत हो गए। आज फिर सभी खनन स्वामी ना सिर्फ आंदोलन मोड पर आ गए बल्कि क्रशर स्वामियों के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें