Haldwani: दिव्यांग युवती से सामूहिक दुष्कर्म , रात को सड़क पर छोड़ फरार हुए दरिंदे
हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से एक शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आ रही है यहां एक 20 वर्षीय मानसिक रूप से दिव्यांग युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, इस दुष्कर्म में शामिल ई-रिक्शा चालक और उसका एक दोस्त शामिल है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 26 नवम्बर को 20 साल की एक युवती रास्ता भटक कर आरटीओ रोड पहुंच गई, यहाँ युवती के मानसिक रूप से दिव्यांग होने पर ई-रिक्शा चालक द्वारा घर में छोड़ने की बात कही, युवती की कमजोरी का फायदा उठाकर आरोपित चालक युवती को बरेली रोड़ स्थित नवीन मंडी ले गया।
मंडी में दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम –
यहां चालक ने मंडी में अपने एक दोस्त को बुलाया और फिर दोनों ने युवती से नवीन मंडी में सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवती को बरेली रोड पर छोड़ कर फरार हो गए. युवती ने पूरी रात सड़क पर ही बिताई और वो पूरी रात सड़क पर ही पड़ी रही. 26 नवम्बर की देर रात तक जब युवती घर नहीं पहुंची तो परिजन मुखानी पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने आनन फानन में सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए।
आरटीओ रोड़ से युवती को ले गया –
सीसीटीवी कैमरे से पता चला की ई-रिक्शा चालक युवती को आरटीओ रोड़ से ले जाता दिखाई दिया ,सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस बरेली रोड़ बड़ी मंडी पहुंच गई और यहां से युवती को अगले दिन बरामद कर लिया ,युवती की बरामदगी की खबर पर परिजन मुखानी थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है , थानाध्यक्ष ने जल्द दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।
हल्द्वानी में ऑटो चालकों की तरह हो सत्यापन –
स्थानी लोगों का कहना है कि शहर में हजारों की संख्या में ई-रिक्शा संचालित होते हैं, जिस तरह से ऑटो चालकों का सत्यापन हुआ था, इसी तरह से ई-रिक्शा चालकों का भी सत्यापन होना चाहिए, ई-रिक्शा को भी सड़क में चलने की तभी अनुमति मिलनी चाहिए, जब इसके गले में आईकार्ड हो साथ ही एक ड्रेस कोड और इनका रूट निर्धारित होना चाहिए, जिससे इस तरह के अपराध रूक सकते हैं. यह सुझाव सही दिशा में उठाया गया कदम हो सकता है। हल्द्वानी में बढ़ती संख्या में ई-रिक्शा चालकों के संचालन से शहर में यातायात का दबाव बढ़ा है और यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि ये सभी चालक और उनके वाहन वैध और सुरक्षित हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें