हल्द्वानी – यहां अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी है पुलिस

Haldwani News:
हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के क्षेत्र गैस गोदाम रोड में एक अधेड़ की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों ने आज सुबह कुसुमखेडा के गैस गोदाम रोड में एक शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मुखानी के थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक, आरटीओ रोड पुलिस चौकी प्रभारी संजीत राठौड पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर तलाशी ली। मृतक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की शिनाख्त अल्मोड़ा जिले के मटेला निवासी 50 वर्षीय भुवन चंद्र सिंह मटेला के रुप में हुई है।
स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि मृतक सोमवार सायंकाल छह बजे के आसपास नशे की हालत में देखा गया था, वह एक पुलिया पर बैठ गया। माना जा रहा है कि नशे के चलते वह नाले में गिर गया। पानी में पड़े रहने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मामले की जांच में जुटी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें