हल्द्वानी: चार शातिर तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब का जखीरा एवं स्मैक बरामद
हल्द्वानी। कोविड कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर एक वाहन से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद करते हुए तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब तस्करों के वाहन को सीज करते हुए तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि कोतवाल मनोज रतूड़ी व एसआई मनोज यादव मय टीम के साथ कोविड कर्फ्यू के दौरान क्षेत्र में चैकिंग कर रही थी तभी पुलिस ने कालाढूंगी रोड नवाबी रोड तिराहा से एक स्विफ्ट कार संख्या यूके 06एपी-8853 को आता देखा तो उसे रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें से 12 पेटी देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने कार को सीज करते हुए तीनो शराब तस्करों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए शराब तस्करों ने अपना नाम अर्जुन सिंह मेर पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी आरके टैंट हाउस रोड मुखानी, विक्रम सिंह रावत पुत्र खीम सिंह रावत निवासी ग्राम कुंवरपुर गौलापार व हरेन्द्र सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी नवाबी रोड बताया।
पकड़े गए तीनो शराब तस्करों ने बताया कि वह शराब के ठेके में काम करते हैं। कोविड कर्फ्यू की वजह से ठेके बंद होने के चलते वह शराब की तस्करी करने लगे है। तस्करों ने बताया कि वह उक्त शराब को तीनों अपने-अपने क्षेत्रों में बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज करते हुए शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी
अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
एक स्मैक तस्कर धरा
हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान रेलवे फाटक के पास एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 4.4 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए स्मैक तस्कर ने अपना नाम विवेक आर्या उर्फ हर्ष पुत्र विनोद कुमार आर्या निवासी राजेन्द्रनगर गली नंबर 2 राजपुरा बताया। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें