हल्द्वानी- अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एंटी इनलीगल माइनिंग फोर्स का गठन

Haldwani News: अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट एंटी इनलीगल माइनिंग फोर्स का गठन किया गया है।
उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश के अनुसार नैनीताल जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए डिस्टिक इनलीगल माइनिंग फोर्स ( जिला अवैध खनन निरोधक दल) का गठन किया गया है।

जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष हैं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सदस्य हैं। प्रभागीय वनाधिकारी संबंधित क्षेत्र को भी सदस्य बनाया गया है। जबकि जिला खनन अधिकारी नैनीताल भी इस टीम के सदस्य होंगे । संभागीय परिवहन अधिकारी भी इस टीम में सदस्य होंगे । इसके अलावा परगना स्तर पर अवैध खनन की रोकथाम के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी अध्यक्ष होंगे तथा संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी, उप प्रभागीय वन अधिकारी, खान निरीक्षक , संबंधित सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी और संबंधित खनन क्षेत्र के ग्राम प्रधान इस टीम के सदस्य होंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें