हल्द्वानी – बनभूलपुरा हिंसा में शामिल पांच महिला उपद्रवी गिरफ्तार ,अब तक 89 दंगाई सलाखों के पीछे

Haldwani News : हल्द्वानी में बीते 8 फरवरी को बनभूलपुरा हिंसा में शामिल महिला पत्थरबाजो की पुलिस ने गिरफ्तारी करनी शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा हिंसा में शामिल पांच महिला उपद्रवियों को पुलिस ने वीडियो एविडेंस के आधार पर गिरफ्तार किया है इसके साथ ही अन्य महिला उपद्रवियों की भी चिन्हीकरण का काम चल रहा है।
सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर कई टीम में काम कर रही है आगे भी अन्य महिलाओं की गिरफ्तारी हो सकती है इसके साथ ही पुलिस विभाग के नुकसान का आकलन भी प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है।
पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी। इन मुकदमों में पूर्व में 84 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये।
इसके अतिरिक्त हिंसक घटना में संलिप्त महिलाओं को चिन्हित कर आज पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। मु0अ0सं0-23/24 में अभियुक्त शहनाज पत्नी स्व० जमील अहमद उम्र-45 वर्ष निवासी बनभूलपुरा देखरेख चौकी से तीसरी बन्द गली मलिक का बीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, सोनी पत्नी नाजिम मिकरानी उम्र 33 वर्ष निवासी मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, शमशीर पुत्री स्व० ज़मील अहमद उम्र-25 वर्ष निवासी तीसरी बन्द गली मलिक का बीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल,सलमा पत्नी नफीस अहमद उम्र- 50 वर्ष निवासी बनभूलपुरा देखरेख चौकी के पास मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा व रेशमा पत्नी मौ० यामीन निवासी इन्द्रानगर मौहम्मदी मस्जिद के सामने थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, उम्र-45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि बनभूलपुरा हिंसा में पुलिस ने अब तक 84 पुरुष और पांच महिलाएं कुल मिलाकर 89 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें