हल्द्वानी- सहायक उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चों के खिले चेहरे
हल्द्वानी। ब्लाक संसाधन केन्द्र-धौलाखेड़ा में आज समग्र शिक्षा अभियान के सौजन्य से दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड के 81 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण किए गए।
वितरित किए गए उपकरणों में कैलिपर्स, व्हीलचेयर, ब्रेन लिपि, सुनने की मशीन, चश्मे, एवं एमआरकिट आदि उपकरण बच्चों व उनके अभिभावको को उपलब्ध कराये गये ।

उपकरण वितरण के दौरान एलिम्को कानपुर एवं एलिम्को दिल्ली से आए विशेषज्ञों की टीम के द्वारा उपकरणों के प्रयोग उन्हें पहनने व उसका सही उपयोग करनेआदि के बारे में भी विस्तार से बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बताया गया ताकि उपकरणों का सही प्रयोग करने से दिव्यांग बच्चे का जीवन खुशहाल और स्वस्थ हो सके।
दिव्यांग बच्चों के उपकरण वितरण समारोह में ब्लॉक परियोजना अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्र, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा डा पूरन सिंह बुग्ला, एलिम्को कानपुर से आए हुए विकास शर्मा, सतीश एवं एलिम्को दिल्ली से धीरज कुमार ,दीपक अस्वाल मौजूद रहे।
शिविर का संचालन शिक्षक डिकर सिंह पडियार द्वारा किया गया तथा शिविर में अशीष बिष्ट, मनोज बड़शीलिया, शकील अहमद ,दिनेश कर्नाटक, अनिल कुमार जोशी, प्रमेंद्र कुमार ,हरीश बिष्ट,कमलेश रावत,हरिशंकर नेगी एवं केदार भट्ट द्वारा सहयोग किया गया। शिविर में बच्चों के अभिभावक एवं बच्चे 175 से अधिक लोग मौजूद रहे ।
Haldwani News

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें