हल्द्वानी- पूर्व कैबिनेट मंत्री के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान राख
- फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने 3 घंटे में पाया आग पर काबू
हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार के पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य के बैंक्वेट हाॅल के गोदाम में अचानक सुबह दस बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंची तीन दमकल वाहनों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गोदाम में रखा लाखों का सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही यशपाल आर्य व संजीव आर्य मौके पर पहुंचें।
जानकारी के अनुसार छड़ायल स्थित गैस गोदाम रोड पर कांग्रेस नेतायशपाल आर्य का रिया पैलेस बैंक्वेट हाॅल है। बैंक्वेट हाल के पीछे स्थित गोदाम है। जहां पर टेंट की कुर्सियां, मेज सहित कई कई सामान रखा है।
रविवार की सुबह दस बजे शार्ट सर्किट से गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम से धुंआ उठता देख कर लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो गोदाम से आग धधक रही थी। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर दिया। आग की सूचना से आस-पास में बसे लोगों में भी हड़कंप मच गया। गोदाम में लगी आग की सूचना मिलते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या व उनके पुत्र संजीव आर्या भी मौके पर पहुंच गए।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के तीन वाहन भी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन अग्निकांड में फर्नीचर के साथ
ही वैवाहिक समारोह में काम आने वाला साजो सज्जा का सामान जलकर राख हो गया। आग से करीब 20 लाख रूपये का नुकसान बताया जा रहा है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें