हल्द्वानी – चुनाव को लेकर एक्शन मोड में पुलिस ,कार में इतने लाख नगदी जब्त

नैनीताल जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी चौकसी
Haldwani News: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराए जाने को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा निर्देशन में जनपद भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में काठगोदाम थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान डिजायर कार से एक लाख रुपये जब्त किए हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान नकदी ले जाने पर रुपये का पूरा ब्योरा और सोर्स की लिखित जानकारी साथ रखना अनिवार्य है।
काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा और एसएसटी प्रभारी अमर सिंह टीम के साथ गौलापार काठगोदाम बैरियर पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मारुति स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 25 सीडी -7314 को रोककर टीम ने चेकिंग की। चेकिंग में वाहन से एक लाख रुपये मिले। मगर इन रुपयों के बारे में कार चालक विक्की गंगवार निवासी मितीपुर जोखनपुर बरेली कोई जानकारी और प्रमाण नहीं दे सका। इस पर धनराशि को जब्त कर लिया। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा और एसएसटी प्रभारी गौलापार अमर सिंह गढ़िया आदि शामिल रहे।
101 लोगों पर गुंडा एक्ट और 6 पर गैंगस्टर की कार्रवाई
एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, जिसके तहत आचार संहिता लगने के बाद अवैध शराब के 178 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें लगभग 20 लाख की शराब जब्त की गई है. इसके अलावा 54 लाख रुपए की ड्रग्स और 23 लाख रुपए से अधिक नकदी भी बरामद की गई है। साथ ही 101 लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि 6 मामले गैंगस्टर के दर्ज किए गए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें