Haldwani:दरोगा की नाबालिग बेटी घर से लापता ,अपहरण की आंशका
हल्द्वानी। नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र में दारोगा की नाबालिग बेटी घर से रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है ,परिजनों ने काठगोदाम थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है, पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की की उम्र 16 साल है, जो हल्द्वानी के नामी स्कूल में पढ़ती है ,लड़की के पिता अल्मोड़ा में सब इंस्पेक्टर के पद पर पर तैनात हैं। परिजनों ने तहरीर में कहा कि मंगलवार को लड़की की मां उसके भाई को स्कूल छोड़ने गई थी ,तभी लड़की घर में अकेली थी।
मां जब लौटी तो देखा कि घर का गेट खुला हुआ था और गेट के बाहर बाहर आटा बिखरा हुआ था. वहीं पर एक कटोरी भी पड़ी हुई थी. इसके बाद मां ने बेटी की काफी तलाश की, लेकिन उनकी कोई खोज खबर नहीं लगी. ऐसे में परिजनों को आशंका है कि किसी ने उसका अपहरण कर लिया है।
काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले में तहरीर के आधार धारा 365 के तहत मुकदमा किया गया है ,मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें