हल्द्वानी: देवभूमि व्यापार मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन ,की यह मांग

हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल यातायात नगर की युवा इकाई द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया।
युवा इकाई के अध्यक्ष मयंक जोशी और उपाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने यातायात नगर में बढ़ रही चोरियों को लेकर काफी गहरी चिंता जाहिर की ,महामंत्री जसमीत सिंह और उप सचिव गुरप्रीत सिंह ने यातायात नगर में हुई चोरी के शीघ्र खुलासे की मांग करी तथा यातायात नगर का गेट नंबर 3 काफी लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ा है जिससे कि चोर खुल्लम-खुल्ला वारदातों को अंजाम दे रहे हैं ।
कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात नगर में 3 दिन लगातार चोरी हुई अभी तक उसका खुलासा नहीं हो पाया है तथा यातायात नगर में बरसात के पानी के जलभराव की भी समस्याओं से अवगत कराया गया तथा मांग करी कि यातायात नगर में शीघ्र फागिंग भी कराई जाए।
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष मयंक जोशी, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला, महामंत्री जसमीत सिंह ,उपसचिव गुरुप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें