हल्द्वानी- यहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत ,दो घायल
देर रात हुआ हादसा , सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल
हल्द्वानी। यहां कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत व दो अन्य घायल हो गए है। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक नया गाँव कॉर्बेट झरने के पास वैगनआर कार सामने खड़ी ट्रेक्टर ट्राली में जा घुसी। हादसे में ट्राली से सामान उतार रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कार सवार दो लोग घायल हो गए। मृतक की शिनाख्त नया गांव निवासी पप्पू के रूप में हुई है। देर रात हुए हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे।
नया गांव कार्बेट झरने के नजदीक एक तेज रफ्तार वेगनआर कार यूए04बी/ 5062 सामने खड़ी ट्रेक्टर ट्राली में पीछे की ओर से जा घुसी। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त कुछ लोग खड़ी ट्रेक्टर ट्राली से सामान उतार रहे थे। इन्हीं में से एक 40 वर्षीय पप्पू कुमार की कार व ट्राली के बीच फंस जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।
पप्पू नयागांव का ही रहने वाला था। हादसे की सूचना पाकर पुलिस और पप्पू के परिजन मौके पर पहुंचे।
कार में सवार ललित व कृष्ण चंद्र भी हादसे में घायल हो गए। ललित गेबुआ का रहने वाला है जबकि कृष्ण चंद्र देवीपुरा चकलुवा का रहने वाला है। घायलों को एसटीएच हल्द्वानी भेज दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें