हल्द्वानी: यहां ड्यूटी पर तैनात जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा , परिजनों में मचा कोहराम
हल्द्वानी। यहां हल्दूचौड़ स्थित 34वीं आइटीबीपी कंपनी में तैनात एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है मौत के बाद जवान के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से नेपाल के फैटिखोला जिला सैबजा का रहने वाला 40 वर्षीय आइटीबीपी का जवान दुर्गा बहादुर थापा एक मार्च को हल्दूचौड़ स्थित आइटीबीपी परिसर में गिर गया था जहां उसके सर में चोट आई थी जिसके बाद जवानों ने जवान दुर्गा बहादुर थापा को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है।
फिलहाल हल्द्वानी मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन भी पहुंच चुके हैं जहां उनका रो रो कर बुरा हाल है। दुर्गा बहादुर थापा 2001 में आइटीबीपी में भर्ती हुए थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें