हल्द्वानी- दादा का अवैध तमंचा लेकर घूम रहा किशोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

हल्द्वानी। टीपी नगर पुलिस ने चेकिंग अभियान में नाबालिग को अवैध तमंचे के साथ पकड़ा है पूछताछ में नाबालिक ने बताया कि तमंचा उसके स्वर्गीय दादाजी का है अब दादा जी नहीं रहे ऐसे में वह तमंचे को शौक से अपने पास रखा है। पूरे मामले में पुलिस नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज कर किशोर न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय के आदेश पर बाल सुधार गृह भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार गत शुक्रवार को टीपी नगर चौकी पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच सतवाल पंप तिराहे के पास एक स्कूटी सवार किशोर पुलिस को देखकर भागने लगा शक होने पर पुलिस ने कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में स्कूटी चालक नाबालिग पाया गया। इसके बाद स्कूटी की तलाशी ली गई तो उसमें एक 12 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस मिला। लाइसेंस मांगा तो किशोर बोला मेरे स्व. दादा का तमंचा है, जिसे रखकर मैं अपना शौक पूरा कर रहा हूं किशोर को पकड़ने के बाद पुलिस परिजनों को बुलाई जिसके बाद पूरे मामले में पुलिस ने किशोर को बाल सुधार गृह भेजा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें