हल्द्वानी – कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा में बच्चों व गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए डॉक्टर तैनात

डीएम वंदना के आदेश
Haldwani News : जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा के स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए डॉक्टर तैनात किए गए हैं।
बनभूलपुरा क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेई ने बताया कि कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र बनभूलपुरा में बाल रोग विशेषज्ञ महिला एवं प्रसूति चिकित्सक एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को भी तैनात किया गया है।
इसके अलावा अस्पताल में पैथोलॉजी की सुविधा भी शुरू की गई है। साथ ही प्रशासन द्वारा लोगों को हर आवश्यक सामग्री और दवाइयां की पूर्ति की जा रही है।
इसे भी पढ़िए ——
हल्द्वानी । जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में कन्ट्रोल रूप 24×7 स्थापित कर दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी
मुख्य चिकित्साधिकारी कैम्प कार्यालय कन्ट्रोल रूम का लैडलाईन नम्बर 05946-298102 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 श्वेता भण्डारी ने बताया कि आम जनता के चिकित्सा सुविधा शीघ्र प्रदान करने हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने कि जो लोग असहाय, दुर्घटना में घायल आदि मरीज कन्ट्रोल रूम में सूचना देकर त्वरित चिकित्सकीय उपचार ले सकते हैं।
उन्होंने आमजनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय उपचार की आवश्यकता होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी कैम्प कार्यालय के कन्ट्रोल रूम के नम्बर 05946-298102 पर 24×7 सम्पर्क कर सकते हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें