हल्द्वानी (कोरोना अलर्ट): शहर के इस कॉलेज में 93 बच्चे कोरोना संक्रमित
- बनेंगे 5 नए कंटेनमेंट जोन
हल्द्वानी। उत्तराखंड में जहां कोरोना का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है वहीं स्कूल कॉलेज भी अब कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इसी क्रम में यहां हल्द्वानी के पाल कॉलेज में 93 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया।
शहर में एक बार फिर से कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं, हल्द्वानी के पाल कॉलेज में 93 छात्र और छात्राएं कोविड पॉजिटिव हुए हैं, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की हल्द्वानी शहर में पांच कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं, साथ ही सभी भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है शॉपिंग मॉल सार्वजनिक जगहों में भी लोगों की कोविड की जांच की जा रही है।
और जगह जगह कोविड-19 की सैंपल इन लेने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है साथ ही बिना मास्क पहने लोगों के ऊपर चालान की कार्रवाई की जा रही है।
- इसे भी पढ़ें–
- राज्य में 1425 पहुचीं एक्टिव केस संख्या
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 630 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी।
जिनमें देहरादून जिले से 268 ,हरिद्वार से118 , नैनीताल जिले से 85, उधमसिंह नगर से 35 , पौडी से 72, टिहरी से 04, चंपावत से 08, पिथौरागढ़ से 04 , अल्मोड़ा 18, बागेश्वर से 01, चमोली से 05 , रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 11 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 347098 मरीजों में से 331756 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 6494 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7423 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 1425 है। इधर रिकवरी रेट 95.0 प्रतिशत पहुंच गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें