हल्द्वानी- सड़क हादसे में भाई बहन की दर्दनाक मौत , परिवार में कोहराम

Haldwani News: बुधवार को लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ में बड़ा हादसा हो गया यहां बाइक व पिकअप की भिड़ंत में भाई- बहन की दर्दनाक मौत हो गई, घटना से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक बुधवार को हल्दूचौड़ हनुमान मंदिर के पास बाइक और पिकअप की जोरदार भिडंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार रेखा जोशी पत्नी तारा दत्त जोशी उम्र 42 वर्ष निवासी दीना डी क्लास हल्दूचौड़ की मौके पर हो दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे महिला के भाई पंकज जोशी पुत्र स्व ईश्वर दत्त जोशी उम्र 34 वर्ष निवासी खैरना, सिमलाकोट, पाटी चंपावत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राहगीरों द्वारा हल्द्वानी की सुशीला तिवारी चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

दुर्घटना के बाद चालक पिकअप को लेकर फरार हो गया, पुलिस पिकअप की तलाश में जुटी है।
इधर भाई बहन की मौत से जहां उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं क्षेत्र में शोक की लहर है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें