हल्द्वानी ब्रेकिंग: स्पा सेंटरों पर पुलिस की छापेमारी जारी , 10 युवतियां रेस्क्यू -Video

- युवतियों को भेजा वन स्टॉप सेंटर
Haldwani News। एसएसपी नैनीताल के निर्देशानुसार महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सीओ नैनीताल विभा दीक्षित के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने शुक्रवार ने हल्द्वानी के स्पा सेंटरों में औचक निरीक्षण कर अनियमितता पाए जाने पर 15 स्पा सेंटरों पर चालानी कार्यवाही करते हुए पुलिस एक्ट में लगभग 70 हजार रूपये के चालान किये गए थे।
वहीं, आज शनिवार को पुलिस ने हल्द्वानी के 2 स्पा सेंटरों सैवन हैवन तथा हिमालय स्पा में काम कर रही युवतियों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान 10 युवतियों को सुरक्षा के दृष्टिगत एवं उनके पुनर्वास हेतु “वन स्टॉप सेंटर” ब्लॉक हल्द्वानी में भेजा गया है।
बता दें कि, बीते दिन एसएसपी नैनीताल के निर्देशानुसार महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत विभा दीक्षित सीओ नैनीताल के नेतृत्व में टीमें गठित कर हल्द्वानी क्षेत्र में पड़ने वाले 15 स्पा सेंटरों में चेकिंग अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान सभी स्पा सेंटरों में निर्धारित मापदण्डों के विपरीत/अनियामितता पाये जाने पर स्पा सेंटरों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गयी थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें