हल्द्वानी ब्रेकिंग: एक बार फिर गुलदार ने महिला को बनाया निवाला

हल्द्वानी। उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है यहां हल्द्वानी से सटी फतेहपुर रेंज में बाघ और गुलदार का आतंक जारी है। गुलदार ने आज फतेहपुर रेंज में एक और महिला को निवाला बना लिया घटना से ग्रामीणों में दहशत के साथ ही आक्रोश व्याप्त है आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के फतेहपुर गांव में गुलदार ने एक महिला को मार डाला। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने शव सङक पर रखकर जाम लगा दिया है। लोग प्रभागीय वनाधिकारी को मौके पर भेजने की मांग कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक फतेहपुर गांव के ही पास रहने वाले खीमानंद की 65 वर्षीय पत्नी घास लेने के लिए जंगल की ओर जा रही थी। तभी फतेहपुर फोरेस्ट गेस्ट हाउस के पास गुलदार ने हमला कर महिला नंदी भट्ट को मार डाला। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया
नाराज लोगों ने वन विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी ने बताया कि गांव के लोग प्रभागीय वनाधिकारी को मौके पर, बुलाने की मांग कर रहे हैं। कहा कि विभाग की ओर से रेंज अधिकारी पहुंचे हैं। उन्हें जनता की भावनाओं से अवगत करा दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था। अधिकारी ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें