हल्द्वानी ब्रेकिंग- गौला नदी में खनन को लेकर आई बड़ी अपडेट , देखें कब शुरू होगा खनन

हल्द्वानी/ लालकुआं। आखिर लंबे समय तक चले आंदोलन के बाद गौला नदी में जल्द फावड़े और बेलचे खनकने की गूंज सुनाई पड़ने लगेगी।
गौला संघर्ष समिति के संयोजक मनोज जोशी और गौला संघर्ष समिति के अध्यक्ष जीवन कबडवाल ने बताया है कि व्यक्तिगत रूप से स्टोन क्रशर संचालकों के साथ रेट निर्धारण के बाद यह निर्णय लिया गया है उन्होंने बताया कि पूरे सत्र तक बरेली रोड के क्रेशर द्वारा ₹33 रुपए तथा शांतिपुरी क्षेत्र के क्रेशर द्वारा ₹41 का रेट निर्धारित की सहमति जताई है ।

जिसके बाद वाहन स्वामियों द्वारा वाहनों के संचालन किए जाने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया संभवतः सोमवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट और गौला संघर्ष समिति के अध्यक्ष और संयोजक संयुक्त रूप से लालकुआं निकासी गेट का विधिवत शुभारंभ करेंगे जिसके साथ इस सत्र में गौला में खनन कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
इस दौरान बैठक में उपस्थित गोला संघर्ष समिति के अध्यक्ष जीवन कबडवाल , गेट अध्यक्ष प्रभारी मनोज बिष्ट ,पंकज दानू ,वीरेंद्र दानू ,मनोज दानू ,हरीश दानू ,हरीश गोस्वामी ,हरीश सुयाल ,मनीष बोरा, सुंदर शाह ,संजय कार्की, बलराज आगरी ,महेश गोस्वामी, पूरन बिष्ट , रविंदर कोरंगा, मनोज खोलिया एवं समस्त वाहन स्वामी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें