हल्द्वानी ब्रेकिंग- गुलदार ने एक और महिला को बनाया निवाला , क्षेत्र में दहशत
- अब तक 5 ग्रामीणों को बना चुका है निवाला
हल्द्वानी। उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है यहां हल्द्वानी के फतेहपुर रेंज अंतर्गत गुलदार का आतंक जारी है। जंगल में घास काटने गई महिला को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया पिछले तीन दिन के भीतर हुई दूसरी घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह दमुआढूंगा की कुमाऊं कालौनी निवासी रिटायर्ड सूबेदार आनंद राम की पत्नी इंदिरा देवी रोजाना की भांति मवेशियों के लिए जंगल घास लेने गई थी कि घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया जिससे महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग और पुलिस टीम रवाना हो गई है। बाकी जानकारी जुटाई जा रही है।
बता दें कि दो दिन पहले ही फतेहपुर रेंज अंतर्गत काठगोदाम से लगे भडूनी गांव में जंगल में घास काटने गई 70 साल की एक महिला धनुली देवी पत्नी स्व प्रेम बल्लभ के ऊपर गुलदार ने हमला कर दिया था। जिसमें बुज़ुर्ग महिला की मौत हो गई थी।
इधर घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 3 माह के भीतर गुलदार यहां आधा दर्जन लोगों को अपना निवाला बना चुका है जिसके चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो चुका है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
इधर वन विभाग द्वारा क्षेत्र में 60 ट्रेप कैमरे और पिंजरे लगाए गए हैं लेकिन गुलदार अब तक नहीं पकड़ा जा सका है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें