हल्द्वानी: दुग्ध डेयरी की आड़ में गौ मांस कारोबार का भंडाफोड़
हल्द्वानी। पुलिस एवं गो संरक्षण स्क्वायड की संयुक्त टीम ने गफूर बस्ती में दुग्ध उत्पादन की आड़ में गौमांस के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। आरोपी के कब्जे से 40 किलो गौ मांस व गाय काटने की छूरी व कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है। गौ मांस को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब दिल्ली भेजा गया है।
बता दे कि गो संरक्षण स्क्वायड किच्छा के प्रभारी एसआई चंद्र सिंह को बनभूलपुरा हल्द्वानी के गफूर बस्ती में गो मांस के कारोबार की सूचना मिली थी। जिसको संज्ञान में लेकर गो संरक्षण स्क्वायड की टीम ने पुलिस के साथ गोपनीय तरीके से 31 मई सोमवार की तड़के गफूर बस्ती में बताए गए स्थान पर छापेमारी की। टीम द्वारा दुग्ध उत्पादन के लिए बनाई गई डेयरी की चेकिंग की तो वहां 40 किलो गो मांस बरामद हुआ। जिस पर टीम द्वारा डेयरी स्वामी वार्ड नंबर 24 गफूर बस्ती निवासी वासिफ कुरैशी को अपनी हिरासत में ले लिया है। जिसके खिलाफ गौ रक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
एसओ बनभूलपुरा प्रमोद पाठक ने बताया कि गो मांस का सैंपल जांच के लिए फॉरेंसिक लैब दिल्ली भेजा गया है। आरोपी की निशानदेही पर रेल पटरी के पास से गाय काटने की छुरी व कुल्हाड़ी भी बरामद किया गया है। जबकि आरोपी द्वारा उसके साथ कारोबार में शामिल दो अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं जिनकी तलाश की जा रही है। टीम में दीवान सिंह बिष्ट, इमदाद हुसैन, अमनदीप सिंह आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें