हल्द्वानी: यहां मकान मालिक की बेटी को भगा ले गया नाई , केस दर्ज

हल्द्वानी। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से सनसनीखेज खबर सामने आई है यहां हाथीखाना संजयनगर क्षेत्र से एक नाई अपने ही मकान मालिक की बीस वर्षीय बेटी को भगा ले गया युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों की तलाश शुरू की जा रही है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक संजय नगर निवासी पीड़िता की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनके किराये के कमरे में हेयर ड्रेसर की दुकान चलाने वाला बिहार निवासी दिल्लू ठाकुर 31 जुलाई की सुबह लगभग 6 बजे उसकी 20 वर्षीय बेटी को बहला फुसला कर ले भागा। दिल्लू एक वर्ष से उनके यहां किराये की दुकान चला रहा था।
सभी संभावित स्थानों पर बेटी की तलाश करने के बाद मां ने पुलिस की शरण ली। उसका कहना है कि उसे चिंता सता रही है कि दिल्लू उसकी बेटी को कोई नुकसान न पहुंचा दे। पुलिस ने दिल्लू ठाकुर के बजरी कंपनी में रहने वाले भाई भाभी से भी उसके बारे में पूछताछ की है।
पुलिस ने दिल्लू के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर तलाश शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें