Haldwani: बनभूलपुरा में अवैध मदरसों पर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई , कई मदरसे सील , Video

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत रविवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई देखने को मिली। सुबह से ही प्रशासन की टीमों ने अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सूत्रों के अनुसार, इन मदरसों में न तो आवश्यक मान्यता थी और न ही बच्चों के लिए समुचित सुविधाएं मौजूद थीं। कई जगह शौचालय, स्वच्छता और सुरक्षा के बुनियादी इंतज़ाम तक नहीं पाए गए। कुछ मदरसे मस्जिद परिसरों के भीतर बिना अनुमति के चल रहे थे, जो नियमों का उल्लंघन है।
प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान बनभूलपुरा इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा, राहुल शाह, रेखा कोहली, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, थाना प्रभारी नीरज भाकुनी, तहसीलदार सचिन कुमार और मनीषा बिष्ट समेत अनेक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मीडिया को कार्रवाई स्थल से दूर रखा गया है, जिससे सूचना के सार्वजनिक होने में सीमितता बनी हुई है।
धामी सरकार अब तक राज्यभर में 140 से अधिक अवैध मदरसों और 560 से ज्यादा अवैध मजारों पर कार्रवाई कर चुकी है। इसके साथ ही करीब 6000 एकड़ सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का दावा भी किया गया है। सरकार की इस कार्रवाई को प्रदेश में अवैध निर्माणों और गतिविधियों पर ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, इस कदम पर राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रियाएं भी आने की संभावना जताई जा रही है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें