हल्द्वानी: बहु ने लगाया ससुर और उसके दोस्त पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

Haldwani News- नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक बहू ने अपने ससुर और उसके दोस्त पर उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
बरेली रोड, हल्द्वानी निवासी एक महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि विगत 05 जुलाई की दोपहर के लगभग 2.30 बजे अपने घर पहुँची तो देखा कि उसके ससुर राजाराम व उनका दोस्त मोहन उसके घर का ताला तोड़कर घर के अन्दर घुसे हुए थे। जब उसने आवाज लगाई तो उपरोक्त दोनों व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकले तो वह वापस जाने लगी, जब वह सोनकर फार्म वाली गली में पहुँची थी तो पीछे से दोनों व्यक्तियों ने उसके साथ गलत हरकतें करते हुए उसे खेत में गिरा दिया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगे।
महिला ने बताया कि जब उसने इन दोनों व्यक्तियों का विरोध किया तो दोनों व्यक्तियों ने उसे जान से मारने की नीयत से उसक गला दबा दिया और उसके साथ मारपीट कर दी और कहने लगे कि ये बचकर जाने ना पाये इसको जान से ही मार दो। वह बामुश्किल दोनों व्यक्तियों के चंगुल से भाग कर बेस हॉस्पिटल, हल्द्वानी गयी और अपना इलाज कराया। उसने उक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने महिला के ससुर व उसके दोस्त के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(2), 351(3), 75 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई रेनू के सुपुर्द की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें