हल्द्वानी: मंदिर से लौट रहे युवकों पर हमला- मारपीट और पथराव मामला , मुकदमा दर्ज

- आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस
हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने कल शीशमहल क्षेत्र में हनुमान चालीसा का पाठ करके मंदिर से लौट रहे युवकों पर समुदाय विशेष के दर्जनों लोगों द्वारा मारपीट व पथराव करने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद और कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक शीशमहल स्थित शिव मंदिर से हनुमान चालीसा का पाठ कर लौट रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर समुदाय विशेष के लोगों ने शनिवार रात को हमला कर दिया। भीड़ ने तीन आरोपितों को पकड़ा तो 15-20 लोगों ने एकत्र होकर तमंचे के बल पर दो युवकों को छुड़ा लिया। इसके बाद पथराव भी हुआ। विरोध में हिंदू संगठनों के लोगों ने देर रात तक काठगोदाम थाने में हंगामा किया। मेयर समेत दर्जनों लोग आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर डटे रहे।
काठगोदाम निवासी पंकज खत्री ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को शीशमहल स्थित शिव मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ कराया जाता है। शनिवार को बजरंग दल कार्यकर्ता रक्षित, देव व मानस हनुमान चालीसा का पाठ कर घर लौट रहे थे। तीनों के गले में भगवा गमछा पड़ा था। इसी बीच दूसरे समुदाय के लोग बड़ी संख्या में हाथ में तमंचे लेकर पहुंच गए और तीनों कार्यकर्ताओं से मारपीट की। शोरशराबा होने पर भीड़ जमा हो गई। मारपीट करने वाले तीन युवकों को पकड़ लिया गया। इसी बीच 15-20 लोग बाइकों पर हथियारों से लैस होकर पहुंचे और तमंचा दिखाते हुए दो युवकों को छुड़ा लिया।लेकिन वाहन संख्या uk04v-7769 मे सवार होकर आये हमलावार मोहम्मद लारिफ सिद्दिकी निवासी टनकपुर रोड राजपुरा हल्द्वानी को भीड़ ने दबोच लिया।
इधर, मारपीट, पथराव की सूचना पर हिंदूवादी संगठन एकजुट होकर काठगोदाम थाने में पहुंच गए। आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया गया। मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला समेत 30-35 लोग थाने में डटे रहे। रात 10:30 बजे एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र धोनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।
देर रात पुलिस ने लारिफ के खिलाफ नामजद व कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भा दं सं 147, 149, 153-A,323, 504,506 व 296 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र रौतेला ने कहा कि शहर में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पुलिस व प्रशासन से सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।
- शीशमहल कांड में अधिकांश आरोपी गिरफ्तार , सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट डालने पर होगी कार्रवाई; पुलिस
हल्द्वानी। पुलिस ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि कल रात्रि शीशमहल काठगोदाम मे घटित हुई मारपीट की घटना में प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रात्रि में ही थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या 55 / 22 धारा 147 ,149 153 ए 323, 504 506, 296 ,आईपीसी बनाम नामजद अभियुक्त व अन्य पंजीकृत कर किया गया। घटना में संलिप्त अधिकतर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा अन्य शामिल अभियुक्तों की पहचान कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर जनपद के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा उक्त मामले से संबंधित कोई भी पोस्ट शेयर कर लोगों को भड़काने आदि का प्रयास किया जाता है तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें