हल्द्वानी: पुलिस ने आठ किलो चरस के साथ एक तस्कर दबोचा
(Haldwani News): हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, पुलिस ने 8 किलो चरस के साथ एक तस्कर को दबोचा, पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपए आंकी गई है।
हल्द्वानी के मुखानी थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 8 किलो चरस बरामद की है पुलिस ने तस्करी के मामले में एक कार को भी जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि पकडे़ गए आरोपी का नाम किशोर पलडिया है जो मूल रूप से भीमताल के रहने वाला है।
पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चंबल पुल के पास आरोपी को 8 किलो चरस और कार के साथ गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी इन दिनों नौकरी छूटने के वजह से बेरोजगार था और चरस के काले कारोबार में जुड़ गया था। पुलिस नेे पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
किशोर पडलिया पुत्र देवीदत्त पलडिया निवासी ग्राम भौरसा थाना भीमताल जनपद नैनीताल- उम्र 35 वर्ष
*पुलिस टीमः-
1- श्री सुधीर कुमार प्रभारी निरीक्षक *(एस0ओ0जी नैनीताल)*
2- श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष मुखानी
3- श्री महेश जोशी चौकी प्रभारी लामाचौड़ *(थाना मुखानी)*
4- कांस्टेबल कुन्दन कठायत *(एस0ओ0जी नैनीताल)*
5- कांस्टेबल अशोक रावत *(एस0ओ0जी नैनीताल)*
6- कांस्टेबल राजेश कुमार *(थाना मुखानी)*
7- कांस्टेबल जगदीश राठौर *(थाना मुखानी)*
8- कांस्टेबल केदार (थाना मुखानी)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें