हल्द्वानी- यहां युवक का शव मिलने से सनसनी ,जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी। यहां रामपुर रोड गन्ना सेंटर के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रामपुर रोड गन्ना सेंटर के पास हरिपुर जमन सिंह गांव में स्थित खड़िया फैक्ट्री के समीप एक व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज संचित राठौर ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज संचित राठौर ने जानकारी देते बताया कि व्यक्ति के शव की पहचान 45 वर्षीय मुकेश कांडपाल निलांचल कॉलोनी फेस-2 के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की वह मंगलवार सुबह से लापता था और पल्लेदारी का काम करता था। शव पर किसी भी तरीके से चोट के निशान नहीं है, लेकिन शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल कारण पता लग पाएगा। फिलहाल पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें