हल्द्वानी: समर कैंप का चतुर्थ दिवस , बच्चों ने नृत्य ,क्राफ्ट और योग सीखा

हल्द्वानी। समर कैम्प का चतुर्थ दिवस , शनिवार को कैम्प की शुरुआत योगा से हुई । जिसमें अध्यापिका रेखा नेगी ने योग कराया और 21 जून को योग क्यों करते है इसकी जानकारी दी । द्वितीय सत्र में ज्योति नौला अल्मोड़ा एल टी ड्राइंग टीचर ने बच्चों को क्राफ्ट की जानकारी दी। स्नेहा नौला ने बच्चो को नृत्य सिखाया । इसी बीच उपशिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट आ गए । उन्होंने योगा टीचर रेखा नेगी और क्रॉफ्ट टीचर ज्योति नौला को सम्मानित किया।

आज का विशेष भोज हिमानी कास्मेटिक की तरफ से था उनको भी सम्मानित किया गया। बागेश्वर के नरेंद्र गिरी गोस्वामी द्वारा बच्चो को लेखन सिखाया गया । गरिमा मटियाली और पीहू के द्वारा बच्चो को फोटो फ्रेम बनाने बताए । समुदाय की सदस्य पुष्पा लटवाल , बच्चो ने व मोनिका भोजन माता दीपा ने भी सभी कार्यो में सहयोग किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जानकी अधिकारी ने सभी अथितियों का स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजिका नमिता सुयाल ने सभी कार्यक्रमो का संचालन किया ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें