हल्द्वानी: सर्पदंश से 16 वर्षीय किशोर की मौत
हल्द्वानी। सर्पदंश से यहां बालक की मौत हो गई घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बरसात और गर्मी के चलते सांप भी इन दिनों परेशान हैं, सांप अपने बिलों से निकलकर सुरक्षित ठिकाना ढूंढ रहे हैं। ताजा मामला सितारगंज का है जहां नकुलिया गांव के रहने वाले एक 16 वर्षीय किशोर सूरज को सांप ने काट लिया जिससे परिजन उसको हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल ले आए जहां बुधवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई वही किशोर की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ।
बताया जा रहा है कि सूरज रात मे अपने घर के छत पर सो रहा था इस दौरान छत पर सांप ने उसकी उंगली में काट लिया आनन-फानन में परिजन उसको पास के अस्पताल में दिखाए जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया , आज इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है।
मौके पर पहुंची मेडिकल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें