Haldwani: शहर के इन दुकानदारों को कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन करना पड़ा महंगा
आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई
हल्द्वानी। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करना शहर के कई दुकानदारों पर भारी पड़ा है। निर्धारित अवधि के बाद भी दुकान खोलने पर पुलिस ने 09 व्यापारियों का चालान काट दिया। बता दें कि प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानों को ही 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी है। सोमवार को अन्य व्यापारियों ने भी अपनी-अपनी दुकानें खोल ली। दुकानें खोलने की जानकारी मिलते ही पुलिस भी सजग हो गई। दुकानों को बंद कराने के लिए मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट मय फोर्स के
चेकिंग पर निकल पड़े। कई जगहों पर ज्वैलरी शाप, बर्तन, टेलर और पूजा सामग्री की दुकान खुली पाई गई।
जिस पर पुलिस ने इसे कोविड नियमों का उल्लंघन मानते हुए नौ दुकान स्वामियों का चालान काट दिया। इनके खिलाफ कोविड नियमों का उल्लंघन करने की धारा 188, 269, 270 एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें
कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर देवभूमि व्यापार मंडल ने चिंता जाहिर की
हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल की वर्चुअल मीटिंग में अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा बाजार में न तो कोरोना की दवा मिल रही है और ना ही होम आइसोलेशन किट मिल रही है।
कुंवर ने कहा कि जिलाधिकारी ने सेक्टर इंचार्ज बनाए हैं उनके
हेल्प लाइन नंबर या तो बन्द मिलते है या आउट आफ कवरेज। उन्होंने कहा कि बाजार में आक्सीमीटर, थर्मामीटर या तो मिल ही नहीं रहे हैं, अगर मिल भी रहे हैं तो काफी महंगे दामों पर मिल रहे हैं। उन्होंने कोरोना काल में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए। कहा कि आने जाने वाले लोगों को परेशान करने के लिए पुलिस बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक रही है जिससे जाम लग रहा है।
व्यापारी नेता कुंवर ने कहा कि कोरोना काल में व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है लेकिन व्यापारियों को रियायत नहीं दी जा रही है। रियायत की जो घोषणा हुई थी वह भी पूरी नहीं हुई है। बैठक में अनिल खंडेलवाल, राजकुमार केसरवानी, घनश्याम वर्मा, हरजीत चड्ढा, आफताब हुसैन,राकेश बेलवाल, अतुल गुप्ता, अजय कृष्ण गोयल, यमुना जोशी, विनोद गोयल, जाकिर हुसैन, रवि गुप्ता, जगमोहन चिलवाल, रमेश जोशी आदि थे।
इसे भी पढ़ें—
गौलापार के विभिन्न में गांव में सैनिटाइज किया
हल्द्वानी। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम व बचाव को लेकर देवभूमि जनसेवा संस्था के कार्यकर्ता जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों में सेनीटाइज भी कर रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बिष्ट ने राज्य के सभी जनपदों में देवभूमि जनसेवा संस्था से जुड़े हुए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को महामारी के इस दौर में तन मन धन से जरूरतमंदों की मदद एवं जन सेवा के कार्यों में जुटे रहने का आह्वान किया गया।
इसी क्रम में गौलापार के खेडा ,कुँवरपुर,रामबाग, दौलतपुर, सीतापुर ,दानीबंगर के मुख्य चौराहा ,दुकान ,अस्पताल,मे जिला पंचायत नैनीताल के सहयोग से सैनेटाईज किया ।जिसमे देवभूमि जनसेवा संस्था उत्तराखंड की टीम ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया । जिसमे अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट ,जिला प्रभारी हर्षित पलडिया,ब्लाक प्रभारी उत्तम बिष्ट का सहयोग रहा । टीम द्वारा आम जनमामस को कोराना महामारी के बचाव के लिए जागरूक किया ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें