Haldwani: पुलिस परिवारों की मदद को आगे आई पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन
प्रदेश के हर जनपद में काम कर रही है एसोसिएशन:अलकनंदा अशोक

हल्द्वानी। उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन ‘मिशन हौंसला’ के तहत पुलिस परिवार के साथ ही जरुरतमंदों की मदद के लिए आई है। एसोसिएशन द्वारा विशेष अभियान चला कर पुलिस परिवार को भी राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती अलकनंदा अशोक (डीन) टैक्नोलाॅजी पंतनगर विवि के निर्देशन में कोरोना काल में पुलिस कर्मियों को हो रही परेशानियों पर उन्हें तत्काल सहायता पहुंचाई जा रही है। हर जिले में उत्तराखंड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष नियुक्त की गई हैं जो अपने स्तर से समस्याओं का निदान करवा रही हैं।
नैनीताल जिले में भी एसोसिएशन इस ‘मिशन हौंसला’ मुहिम को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। इसके लिए जिले में एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसके माध्यम से पुलिस परिवार को हो रही दिक्कतों का निदान कराया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य की जांच के साथ ही कोरोना काल में उचित आहार लेने की सलाह दी जा रही है।
उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन ने नैनीताल में तैनात आरक्षी नरेंद्र अधिकारी के भाई को बागेश्वर से हल्द्वानी के नीलकंठ में भर्ती कराया। वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रिजर्व पुलिस लाइन के साथ ही थाना चौकियों को सेनेटाइज किया जा रहा है। साथ ही सेवा निवृत्त कर्मचारियों की भी कुशलक्षेम पूछने के साथ ही उनकी समस्याओं का भी निदान किया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें