नैनीताल- हल्द्वानी हाईवे पर खाई में गिरे दो वाहन ,तीन की मौत

नैनीताल। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को देर रात दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। यह दोनों हादसे ज्योलीकोट क्षेत्र के पास हुए। जिसमें से जियो कंपनी का वाहन खाई में गिरने से 5 लोग घायल हो गए। जिनमें से दो लोगों की मौत हो गयी वही एक अन्य हादसे में वाहन के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के मुताबिक शनिवार देर रात जियो कंपनी के कर्मचारी भवाली से हल्द्वानी जा रहे थे। ज्योलीकोट से आगे मोड़ पर उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस टीम ने लगभग दो घंटे के रेस्क्यू के बाद घायलों को बाहर निकाला। घायलों को 108 के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुंचाया गया। हादसे में रुद्रपुर निवासी अजय राणा, पप्पू कश्यप, हल्द्वानी निवासी विरेंद्र और ओखलकांडा निवासी चंदन सिंह , वाहन चालक बेतालघाट निवासी सतपाल आर्य घायल हुए। चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने जानकारी दी और बताया कि गंभीर रूप से घायल रुद्रपुर के पप्पू कश्यप और ओखलकांडा के चंदन ने दम तोड़ दिया।
वहीं ज्योलीकोट के पास ही एक और हादसे में एक कार 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में नैनीताल निवासी अनिल साह 49 पुत्र परमेश्वर साह की मौत हुई है। जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें