धर्म प्रवाह: मां बगलामुखी महायज्ञ की भव्य तैयारियां ,7 नवंबर को दतिया धाम में जुटेंगे श्रद्धालु
Madhya Pradesh News- सत्य साधक श्री विजेन्द्र पाण्डे गुरुजी की 36 दिवसीय महासाधना दतिया धाम हनुमानगढ़ी में अनवरत जारी है। गुरु जी नवरात्र प्रथम दिवस 3 अक्टूबर को लोक कल्याण की कामना को लेकर साधना में लीन हो गए थे। आगामी 7 नवंबर को गुरु जी की साधना पूर्ण होने पर मां बगलामुखी महायज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। मंदिर के महंत लाल बाबा ने बताया कि हवन यज्ञ में देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उन्होंने बताया उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड,मध्य प्रदेश , हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र ,राजस्थान के साथ ही देश के विभिन्न प्रदेशों और पड़ोसी देश नेपाल भूटान से भी भक्ता महायज्ञ में आहुति देने आएंगे । उन्होंने बताया बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं।
इस अवसर पर हनुमानगढ़ी चेतन दास महाराज ,लाल बाबा, गोलू दतिया ,बबलू बडेर , बृजेश शर्मा कालिका प्रसाद पटेरिया,विकास श्रीवास्तव, अंशु खरे,अरुण अवस्थी ,प्रणव चौंधिया , पूर्व जिला पंचायत सदस्य अंगद , गाजियाबाद से अरुण त्यागी ,रामस्वरूप शर्मा , विनोद तिवारी , दिल्ली से अमित गुप्ता, मथुरा से राकेश राजपूत , बलरामपुर से अजीत प्रधान ,सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी , श्रावस्ती से जितेंद्र शुक्ला ,सोनी जी, जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव , बहराइच से डॉक्टर जी. सिंह ,संतोष गुप्ता , राज नारायण शुक्ला, पवन शुक्ला ,संतोष मिश्रा,संतोष गुप्ता
उत्तराखंड से हेमवती नंदन दुर्गापाल, योगेश पंत , हेमंत बोरा , पूर्व राज्यमंत्री ललित पंत , रमाकांत पंत , एडवोकेट पंकज कुलौरा , कमलेश भट्ट ,रमेश कुनियाल , विक्रम असगोला ,हरेंद्र असगोला , राजू नेगी, धीरज पंत ,संजय रावत ,सर्वेश गंगवार ,रमेश मिश्रा, जीवन गोस्वामी , मनोज जोशी , डाक्टर पाल समेत तमाम भक्तजन हवन यज्ञ के आयोजन में जुटे हुए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें