चंपावत: प्रथम देवभूमि समान नागरिक संहिता दिवस समारोह का भव्य आयोजन
उत्कृष्ट योगदान देने वाले नागरिक हुए सम्मानित

Champawat News- जनपद चम्पावत में प्रथम देवभूमि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) दिवस के अवसर पर जिला सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विकासखंडों से आए जनप्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं, सीएससी संचालकों, शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं तथा गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया और समान नागरिक संहिता के सामाजिक महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में यूसीसी के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जनजागरूकता में उल्लेखनीय योगदान देने वाले ग्राम प्रधानों एवं नागरिकों को सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले ग्राम प्रधानों में सुरेश सिंह, अजय नरियाल, पार्वती देवी, भावना बिष्ट, मुकेश सिंह सहित अन्य शामिल रहे।
इसी क्रम में महिला स्वयं सहायता समूहों की उन महिलाओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अन्य महिलाओं को समान नागरिक संहिता के अंतर्गत पंजीकरण के लिए प्रेरित कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनमें राधा राणा, कमला चौधरी, ममता रावत, लक्ष्मी जोशी सहित अन्य महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
सम्मानित महिला लक्ष्मी जोशी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में समान नागरिक संहिता लागू होने से महिलाओं को समान अधिकार सुनिश्चित हुए हैं। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि यदि यह व्यवस्था पहले लागू होती, तो उनके परिचित एक महिला को भी न्याय और समान अधिकार प्राप्त हो सकते थे।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में यूसीसी के प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन में सहयोग देने वाले अन्य नागरिकों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें नाजरिन पत्नी जावेद, जितेन्द्र सिंह पुत्र जोगिन्दर सिंह, टी डैसमण्ड बर्कबैंक (निदेशक, चम्पावत टी मेकर्स) सहित अन्य नाम शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त जनसेवा केंद्रों के माध्यम से यूसीसी पंजीकरण और जनसहयोग सुनिश्चित करने वाले सीएससी संचालकों — सिम्मी निशाद, मनोहर सिंह, भुवन सिंह बिष्ट, प्रकाश कुमार, ललित मोहन भट्ट, गोपाल दत्त भट्ट, गोविन्द बल्लभ, अनुज कुमार सिंह, दीपक सोरारी, हरीश कुमार सहित अन्य को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के अंतर्गत 20 जनवरी से जनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों, निबंध, भाषण, पोस्टर एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। समानता, सामाजिक न्याय और समान नागरिक संहिता के महत्व जैसे विषयों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में दिव्यांशी, सौम्या पांडेय, अयान रजा, ललिता भट्ट, आरती जोशी, रोहित, हार्दिक, अभिषेक, तनिष्का सहित अन्य प्रतिभागी शामिल रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने समान नागरिक संहिता जागरूकता वाहन को भी रवाना किया। यह वाहन जनपद के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जाकर लोगों को समान नागरिक संहिता के प्रावधानों, पंजीकरण प्रक्रिया तथा इसके लाभों की जानकारी देगा, जिससे अधिक से अधिक नागरिक जागरूक होकर इसका लाभ उठा सकें।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि “समान नागरिक संहिता केवल एक कानून नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, समान अधिकार और न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेषकर महिलाओं को अधिकारों की समानता प्रदान करना है। जनपद चम्पावत में इसके सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों, सीएससी संचालकों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी अत्यंत सराहनीय है। हमें सुनिश्चित करना होगा कि हर पात्र नागरिक तक इसकी जानकारी और लाभ पहुंचे।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद चंपावत प्रेमा पांडे, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, रेडक्रॉस चैयरमेन राजेन्द्र गहतोड़ी, अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, अपर परियोजना अधिकारी विम्मी जोशी, विभिन्न जन प्रतिनिधि, विद्यालयी छात्र-छात्राओं समेत बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


