रुद्रप्रयाग – भैंसगांव में “सरकार जनता के द्वार” जनसंवाद कार्यक्रम हुआ आयोजित
Rudraprayag News- जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखंड अगस्त्यमुनि के भैंसगांव में डीएफओ रुद्रप्रयाग कल्याणी की अध्यक्षता में “सरकार जनता के द्वार” जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली, पेयजल और सड़क से जुड़ी अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं।
कार्यक्रम में कुल 7 शिकायतें दर्ज की गईं, जिन्हें डीएफओ रुद्रप्रयाग द्वारा संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
जनसंवाद कार्यक्रम में भैंसगांव निवासी सुधा देवी, जो एक विधवा महिला हैं, ने बताया कि उनकी एक पुत्री है और आजीविका का कोई स्थायी साधन नहीं है। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्राप्त पेयजल बिल को माफ करने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के 20 परिवारों को पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और जल्द समाधान की मांग की। गांव में ट्रांसफार्मर लगाने की भी मांग उठाई गई, जिससे बिजली आपूर्ति बेहतर हो सके।
डीएफओ कल्याणी ने बताया कि कुल 7 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिन्हें संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान करेगा।इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. राशिका रावत, पंचायती राज विभाग से मीना गोसाई, पीएमजीएसवाई के जेई आशिष कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें